HIM CHATTERJEE

Visual Artist

About the World's Longest Outdoor Mural

A mural (wall painting) over 28,991 sq m area at the Integrated Transit Corridor in New Delhi by Prof Him Chatterjee of Himachal Pradesh is all set to break a world record.

Biggest artwork
The mural covers 28,991 sq m area at Integrated Transit Corridor
Designed, conceptualised and drawn by Prof Him Chatterjee of HP University
Based on celebration of life through six seasons of India
Set to break record of biggest outdoor artwork till date — Incheon in South Korea

The artwork on Indian culture caught the eye of the PM, who inaugurated the corridor today. Terming it as “Ek Bharat, Shreshtha Bharat ka ek uttam education centre,” the PM suggested the tunnel should be closed for vehicles for 4-6 hours on Sunday and schoolchildren be allowed to visit it.

The mural, designed, conceptualised and drawn by Prof Chatterjee, Chairman, Department of Visual Arts, Himachal Pradesh University, is based on celebration of life through six seasons of India. It has six parts (the tunnel and five underpasses on both sides of the walls and central columns — 3.2 km approx).

The art drawn by Prof Chatterjee, refined on computer and produced in factory, is all set to break the record of biggest outdoor public artwork till date — Incheon, South Korea, a 23,680 sq m painting on a grain silo.

दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर म्यूरल आर्ट

दिल्ली में प्रगति मैदान के नीचे बन रही सुरंग एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है। सुरंग की दीवारों पर बनी पेंटिंग दुनिया का सबसे बड़ा आउटडोर आर्ट वर्क होगा। सुरंग के भीतर घुसने पर आपको ऐसा अहसास होगा जैसे आप सपनों की दुनिया में आ गए हों।

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में (Pragati Maidan Tunnel) जमीन के नीचे कलाकार एक अजूबा गढ़ने जा रहे हैं। प्रगति मैदान के नीचे बन रही सुरंग (Pragati Maidan Tunnel Project opening date) दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर मुरल आर्ट होगी। मुरल आर्ट को वॉल पेंटिंग या दीवार पर बनी पेंटिंग के रूप में समझ सकते हैं। मुलर आर्ट में पेंटिंग दीवार या सीलिंग का अभिन्न हिस्सा होती है। ये एक कल्चरल म्यूजियम सरीखा होगा।

98000 वर्ग मीटर में होगा आर्ट वर्क प्रगति मैदान प्रोजेक्ट के आर्ट डायरेक्टर हिम चटर्जी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'दुनिया में सबसे बड़े आउटडोर पब्लिक आर्टवर्क का गिनीज रिकॉर्ड दक्षिण कोरिया के इंचियान के नाम है। वहां 23688 वर्ग मीटर एरिया में पेंटिंग बनी है। प्रगति मैदान सुरंग का काम पूरा होने को है और हमने 98000 वर्ग मीटर का आर्टवर्क बनाया है।'

स्टील की चादर के ऊपर पावडर कलर कोटिंग सुरंग में बना मुलर आर्ट भी बहुत अनोखा है। मुख्य सुरंग की दीवारों पर सबसे पहले 3 मिलीमीटर मोटी माइल्ड स्टील की चादर लगाई गई है। उसके ऊपर पावडर कलर कोटिंग के जरिए पेंटिंग की गई है।

Delhi Tunnel दीवारों पर कई गई अद्भुत कलाकारी सपनों की दुनिया में ले जाएगी! 6 हिस्सों में सुरंग, भारत के 6 मौसमों की कहेगी कहानी चटर्जी के मुताबिक, 'सुरंग को 6 हिस्सों में बांटा गया है। हर हिस्सा सीजन के हिसाब से सूरज और चांद के महत्व को बताता है। आर्टवर्क का थीम है- भारत के 6 मौसमों में जिंदगी।' ये प्रोजेक्ट राष्ट्रीय महत्व का है। सुरंग में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सभी त्योहारों की भी झलक मिलेगी। प्रोजेक्ट पर काम कर रहे अधिकारियों के मुताबिक पूरे आर्टवर्क में कहीं भी कोई ब्रेक नहीं है। मुख्य सुरंग, रैंप एरिया और सुरंग की अन्य शाखाओं और इंटिग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर के अंडरपास को मिलाकर इसकी (मुरल आर्ट) कुल लंबाई 3 किलोमीटर होगी। सुरंग के भीतर होगा कंट्रोल रूम सुरंग में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रदूषण को मात देने के लिए टनल में विशाल एक्सहास्ट फैन लगे होंगे। सुरंग की कुल लंबाई 1.6 किलोमीटर होगी। टनल के भीतर कंट्रोल रूम बना होगा। बाहर अंडरग्राउंड वॉटर टैंकर होंगे। फरवरी के आखिर तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) के एक अधिकारी ने टीओआई को बताया कि प्रोजेक्ट को फरवरी के आखिर तक पूरा करने का टार्गेट है।

© Copyright by Him Chatterjee

© Copyright by Him Chatterjee